Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को ये शानदार शुभकामना संदेश भेजें.
Happy Krishna Janmashtami 2022: Wishes, Images, Quotes, Whatsapp messages, status, and photos: आज देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाता है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस बार 19 अगस्त को यानी आज अष्टमी तिथि पूरे दिन और रात 1 बजकर 06 मिनट तक रहेगी. जो लोग आज जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे वे 20 अगस्त को पारण करेंगे. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप भी अपनों के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन खास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन-चोर, नन्द-किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी 2022 की बधाई
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा