Happy Akshaya Tritiya 2023 : वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान विष्णु (lord Vishnu) ने अवतार लिया है अलग-अलग युगों में. इस दिन कोई भी शुभ काम करना बहुत फलदायी माना जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है भक्तों पर. इसलिए लोग आज सोने चांदी की खरीदारी भी करते हैं. इसके अलावा विवाह कार्य, गृह प्रवेश, नए कारोबार की शुरूआत जैसे कार्य की शुरूआत भी करते हैं. कोई भी पर्व होता है बधाई देना लोग नहीं भूलते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर शुभकामना संदेश की लिस्ट दे रहे हैं जिसे अपने परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें बधाई भेज सकते हैं.
Eid-ul-Fitr 2023: ईद पर सभी को दीजिए मुबारकबाद, भेजिए खास संदेश और कहिए चांद मुबारक
अक्षय तृतीया पर शुभकामना संदेश
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.
2- सोने का रथ,
चांदी की पालकी बैठकर
जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.
3- ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा
अक्षय तृतीया की बधाई.
4- अक्षय तृतीया आपके सभी दुखों को दूर करें
और आपके जीवन को हमेशा के लिए गर्मजोशी,
खुशी, खुशी और प्यार से रोशन करें!
5-वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
6- हर काम पूरा हो, कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन.
अक्षय तृतीया की बधाई.
7- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार.
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
8- अक्षय रहे सुख आपका,
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका,
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं.
9- आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
शनिवार को देश में ईद मनाई जाएगी, बाजारों में दिखी रौनक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं