विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 22, 2023

Eid-ul-Fitr 2023: ईद पर सभी को दीजिए मुबारकबाद, भेजिए खास संदेश और कहिए चांद मुबारक

Eid-ul-Fitr Wishes: रमदान खत्म होते ही ईद मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय के इस खास पर्व पर लोग सभी भाई-बंधुओं को ईद मुबारक कहकर गले लगाते हैं. 

Read Time: 3 mins
Eid-ul-Fitr 2023: ईद पर सभी को दीजिए मुबारकबाद, भेजिए खास संदेश और कहिए चांद मुबारक
Eid Wishes: चांद के दीदार के बाद दी जाती है ईद की मुबारकबाद. 

Eid-ul-Fitr 2023: इस साल 22 अप्रैल के दिन ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. इस ईद को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहते हैं और ईद अल फितर भी. मुसलिम इस दिन सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं. ईद से पहले रमदान (Ramadan) का पवित्र महीना होता है जिसमें हर दिन रोजा रखा जाता है और सुबह सहरी व शाम के समय इफ्तार खाते हैं. आधे चांद को देखने के बाद ही दुनियाभर के मुस्लिम ईद का जश्न मनाते हैं. ईद सौहार्द का पर्व है, भाईचारे का पर्व है जिसे सभी परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ मनाना पसंद करते हैं. यहां आपके लिए ईद के कुछ बेहद खास विशेज दिए जा रहे हैं जिन्हें सभी को भेजकर आप भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. 

Buddha Purnima 2023: इस दिन मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, जानिए मनाने का महत्व यहां 

ईद-उल-फितर के बधाई संदेश | Eid-Ul-Fitr Wishes

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से 
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है 
- मोहम्मद असदुल्लाह

ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी!
- इदरीस आज़ाद

j3v2042

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद. 

ईद मुबारक! 

हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक 
- लियाक़त अली आसिम

जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से 
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से 
- ओबैद आज़म आज़मी

3p6llm3o

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है 
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है 
- आबरू शाह मुबारक

रहना पल पल ध्यान में 
मिलना ईद के ईद में 
- हसन शाहनवाज़ ज़ैदी

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
ईद मुबारक! 

1qak6sq8

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कार्तिक आर्यन मुंबई में बेहद हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दिए, तस्वीरें भी खिंचवाईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या आप भी चढ़ाते हैं शिवलिंग पर सुपारी, तो जानें इसके प्रभाव
Eid-ul-Fitr 2023: ईद पर सभी को दीजिए मुबारकबाद, भेजिए खास संदेश और कहिए चांद मुबारक
गणेश भगवान को चढ़ाइए ये 3 खास फूल, प्रिय हैं प्रभु को ये, फिर हर मनोकामना हो जाएगी पूरी
Next Article
गणेश भगवान को चढ़ाइए ये 3 खास फूल, प्रिय हैं प्रभु को ये, फिर हर मनोकामना हो जाएगी पूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;