उत्तराखंड के उच्च गढवाल हिमालय में स्थित प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस वर्ष 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने आए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने यह जानकारी दी.
Uttarakhand: The portals of gurudwara Hemkund Sahib to open on 10th May
— ANI (@ANI) March 16, 2021
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 1 जून की बजाय 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से की जा सकेगी.
पिछले वर्ष यात्रा कोविड-19 के कारण बाधित रही थी, इसलिए इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड यात्रा के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं