विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2025

उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में जमकर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जून तक कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में जमकर हुई बर्फबारी
देहरादून:

उत्तराखंड में फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड के चारों धामों की बात करें तो गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ, इसके अलावा हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है. प्रदेश में कई जिलों में मौसम का मिजाज सुबह से ही बिगड़ा हुआ था. राज्य के कई जिलों में तेज बौछार के साथ बारिश हुई. उत्तरकाशी, चमोली ,टिहरी ,पौड़ी ,बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल के अलावा देहरादून अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में भी बारिश हुई.

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी भी हुई. हेमकुंड साहिब में तो बर्फबारी की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एसडीआरएफ (SDRF) ने लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को नीचे जाने की अपील की.

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब में ताज़ी बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण यात्रा मार्ग और हेमकुंड साहिब परिसर में फिसलन बढ़ गई है. वहीं चमोली पुलिस और एसडीआरएफ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.

Latest and Breaking News on NDTV

SDRF के जवान हेमकुंड साहिब में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे गुरुद्वारे के आसपास और परिसर में मौजूद रह कर लाउडहेलर के जरिए लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. लाउडहेलर पर एसडीआरएफ जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है. उन्हें मौसम के मिजाज को देखते हुए समय रहते नीचे घांघरिया लौटने का आग्रह किया जा रहा है. संदेश में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि बर्फ जमने के कारण रास्ते में फिसलन बहुत बढ़ गई है, जिस पर चलना जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में, यात्रियों का सुबह के समय या निर्धारित समय से काफी पहले ही नीचे की ओर प्रस्थान करना उनकी सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.

केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. धाम में सुबह के समय तेज बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई. केदारपुरी की पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. बारिश और बर्फबारी के बीच भक्त बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. लम्बी कतार में लगे भक्तों को रेन शेल्टर की सुविधा मिल रही है.

एक ओर जहां जून के महीने में शहरी इलाकों में भीषण गर्मी हो रही है, वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वालें इलाकों में बर्फबारी हो रही है. रुद्रप्रयाग जिले के हिमालय में विराजमान बाबा केदारनाथ, तृतीय केदार तुंगनाथ व मदमहेश्वर धाम में बर्फबारी हो रही है. धामों में पहुंच रहे भक्त बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. जून महीने की शुरुआत में हुई बर्फबारी से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं. चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालु जून की छुट्टियों में आनंद ले रहे हैं. केदारनाथ धाम में अब तक साढ़े सात लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है, जबकि यात्रा पड़ावों में भी तीर्थयात्रियों को हरसंभव मदद की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 जून तक कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्री और उत्तराखंड में सामान्य तौर पर यात्रा करने वाले आम लोग इस बात का ध्यान रखें कि जब ज्यादा बारिश हो तो यात्रा न करें और सुरक्षित स्थान पर रहें. बारिश बंद होने पर वह अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं.

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक एडवाइजरी और जारी की है, जिसमें कहा है कि जब तेज हवाएं और बारिश हो तो सुरक्षित स्थानों पर रहें, क्योंकि जब तेज हवाएं चलती हैं और बारिश होती है तो पहाड़ों से चट्टानों के खिसकने और पत्थरों के गिरने की संभावना रहती है. तेज हवाएं चलने के कारण पहाड़ों से पेड़ भी गिर सकते हैं, जिससे नीचे यात्रा करने वालों को नुकसान हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com