Jupiter Planet Vakri : बृहस्पति ग्रह शुक्रवार यानी 29 जुलाई को मीन राशि (Pisces) में वक्री (vakri) हो गए हैं जिससे कई राशियों को भाग्योदय होने के योग बन गए हैं. धन और वैभव के ग्रह गुरु 118 दिन बाद 24 नवंबर को पुनः मार्गी अवस्था में आएंगे. बृहस्पति के वक्री अवस्था में आने से कई राशियों के जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है. उन जातकों को धन प्राप्ति भी होने वाली है. जबकि कुछ के लिए मुश्किल भी खड़ी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि गुरु वक्री का प्रभावन किन राशियों पर कैसा होगा और किसे शुभ फल प्राप्त हो सकता है.
गुरु के वक्री होने के राशि पर प्रभाव
मेष राशि
इस राशि के जातकों को गुरू ग्रह नुकसान से बचाएगा. कार्यों में सफलता दिलाने का काम करेगा. इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
वृषभ राशि
इन राशि के जातकों के लिए भी गुरू फलदायक होने वाले हैं. कारोबार की नई योजनाएं सफल होने वाली हैं. धर्म कर्म में रुची बढ़ेगी.
मिथुन राशिइस राशि के जातकों के लिए भी गुरू ग्रह फायदेमंद साबित होने वाले हैं. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं. गुरू दशम स्थिति में है.
कर्कइस राशि के जातकों के लिए गुरु थोड़ा प्रतिकूल साबित होंगे. इन जातकों को कारोबार में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी. वाहन प्रयोग से खतरा है.
सिंह राशिइस राशि वालों के लिए राहत मिलेगी. परेशानियों का अंत होगा. आय के नए स्त्रोत उत्पन्न होंगे. कानूनी कामों में आ रही अड़चन भी दूर होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं