विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: आज है गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती, ये हैं प्रकाश पर्व की खास 7 बातें

सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है. चलिए जानते हैं इस दिन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: आज है गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती, ये हैं प्रकाश पर्व की खास 7 बातें
Guru Gobind Singh Jayanti : आइए आपको बताते हैं गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
नई दिल्ली:

सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती  (Guru Gobind Singh Jayanti) 09 जनवरी 2022 यानी आज  मनाई जा रही है. बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है. इस दिन देश दुनिया के कई गुरुद्वारों में प्रकास पर्व मनाया जाता है. जहां गुरु गोबिंद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Birthday) हर साल दिसंबर या जनवरी माह में पड़ती है. वहीं गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व कब सिखों के नानकशाही कैलेंडर के आधार पर तय होता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आइए आपको बताते हैं गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

bahej55

गुरु गोबिंद सिंह जयंती जी की महत्वपूर्ण बातें | Interesting Facts About
Guru Gobind Singh Jayanti

गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें और अंतिम गुरु थे. उनके बाद से गुरु ग्रंथ साहिब ही सिख समुदाय के मार्गदर्शक और पवित्र ग्रंथ हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर देश और दुनिया भर के गुरुद्वारों को रोशनी से रौशन किया जाता है.

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक गुरु वाणी पढ़ी जाती है, ताकि लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले और उनका मार्गदर्शन हो सके.

इस दिन चारों ओर इक ओंकार सतनाम करता पुरख की गूंज होती है. लोग सुनी पुकार दातार प्रभु भजन भी गाते हैं.

662psb7o

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर अरदास किया जाता है और गुरुद्वारों में मत्था टेका जाता है.

अपने 10वें गुरु की जयंती पर सिख समुदाय के लोग गरीबों को उनके जरूरत की वस्तुएं दान करते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है.

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में लंगर का आयोजन होता है. सेवा कार्य किए जाते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर नगर प्रभात फेरी का आयोजन होता है, जिसमें सिख समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com