विज्ञापन

जली किताबें, धुएं से भरी लाइब्रेरी... दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग से कितना बड़ा नुकसान, देखें तस्वीरें

आग ने चार मंजिला पुस्तकालय की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल के 11 वाहन मौके पर पहुंचे और सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया.

जली किताबें, धुएं से भरी लाइब्रेरी... दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग से कितना बड़ा नुकसान, देखें तस्वीरें
दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग से लाइब्रेरी का बुरा हाल.

दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में लगी आग से कितना बड़ा नुकसान हुआ, इसकी गवाही वहां से सामने आई तस्वीरें दे रही है. इस आग से सैकड़ों किताबें जल गई. पूरा लाइब्रेरी धुएं से भर गया. आग इतनी भीषण थी कि परीक्षा तक को रद्द करनी पड़ी. मालूम हो कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स' के लाइब्रेरी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पुस्तकालय के सर्वर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे पुरानी किताबों वाले खंड में रखी सैकड़ों पुस्तकें जल गईं. पुस्तकालय में अब भी धुआं भरा हुआ है और दृश्यता बढ़ने के बाद ही नुकसान का विस्तृत आकलन हो पाएगा.''

Latest and Breaking News on NDTV

आग लगने की घटना के बाद सुबह की पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 15 मई 2025 को सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. वैकल्पिक तिथि और कार्यक्रम जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.''

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर लगी आग ने चार मंजिला पुस्तकालय की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. गर्ग ने बताया कि दमकल के 11 वाहन मौके पर पहुंचे और सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऊंची लपटों के कारण कई खिड़कियों के शीशे टूट गए और तेज हवाओं के चलने से आग तेजी से फैल गई. हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया.'' उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है.

संस्थान के सूत्रों ने कहा कि अगर आग सुबह 10 बजे के बाद लगी होती तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती थी. उस समय परिसर में और अधिक छात्र मौजूद होते. आग लगने की इस घटना के समय कई छात्र कॉलेज परिसर के आसपास मौजूद थे और उन्होंने भीषण लपटें देखीं.

Latest and Breaking News on NDTV

यहां एक छात्र ने बताया, ‘‘हम परीक्षा के लिए सुबह करीब नौ बजे कॉलेज में दाखिल हुए तभी अचानक हमें तेज आवाज सुनाई दी और हमने पुस्तकालय क्षेत्र में आग की लपटें देखीं.'' उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि छात्र सुरक्षित क्षेत्र में रहें.

कॉलेज में एक अन्य छात्र आदर्श प्रकाश ने बताया कि उसने पुस्तकालय की कुछ खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखीं. आग लगने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com