विज्ञापन

गणपति विसर्जन पर भद्रा का साया, यहां जानें बप्पा की विदाई का सही मुहूर्त

अगर आप 10 वें दिन गणपति विसर्जन कर रहे हैं तो यहां पर भद्रा और शुभ मुहूर्त कब से कब तक है बताया जा रहा है, ताकि आप विधि-विधान के साथ बप्पा की विदाई कर सकें.

गणपति विसर्जन पर भद्रा का साया, यहां जानें बप्पा की विदाई का सही मुहूर्त
संध्याकाल के मुहूर्त की बात करें तो ये शाम को 07 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा और रात को 9:19 मिनट पर समाप्त होगा. 

Ganpati visarjan bhadra saya : हिंदू धर्म में भाद्रा काल को अशुभ माना जाता है. इस अवधि में कोई भी कार्य करना अच्छा नही माना जाता है. ऐसे में इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन भद्रा का साया है. जिसके चलते बप्पा की विदाई के शुभ मुहूर्त को लेकर लोग बहुत कंफ्यूज हैं कि आखिर किस समय मूर्ति को विसर्जित किया जाए. अगर आप 10 वें दिन गणपति विसर्जन कर रहे हैं, तो यहां पर भद्रा और शुभ मुहूर्त कब से कब तक है बताया जा रहा है, ताकि आप विधि-विधान के साथ बप्पा की विदाई कर सकें.

सितंबर में लगने वाला है राज पंचक, क्या गणेश विसर्जन में इससे पड़ेगी बाधा? जानिए यहां

कब से कब तक भद्रा साया

आपको बता दें कि चतुर्दशी मुहूर्त 10 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएगा और 17 सितंबर को 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस लिहाज से अनंत चतुर्दशी 17 को है. इस दिन भद्रा सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.

गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त

पहला शुभ मुहूर्त सुबह 9 :10 मिनट पर शुरू हो जाएगा और ये दोपहर 1:46 मिनट पर रहेगा. दोपहर के मुहूर्त की बात करें तो ये 3:18 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 04 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगा. वहीं, शाम के मुहूर्त की बात करें तो ये शाम को 07 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा और रात को 9:19 मिनट पर समाप्त होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यहां हैं देश में गणपति के 8 प्राचीन मंदिर, कहीं मिटते हैं रोग तो कहीं बुराईयों को होता है विनाश
गणपति विसर्जन पर भद्रा का साया, यहां जानें बप्पा की विदाई का सही मुहूर्त
Vishwakarma Puja 2024: आज या कल किस दिन की जाएगी विश्वकर्मा पूजा इस साल, जानें यहां
Next Article
Vishwakarma Puja 2024: आज या कल किस दिन की जाएगी विश्वकर्मा पूजा इस साल, जानें यहां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com