विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर के देवता के नाम पर रखा गया इस पुस्तक का नाम

यह किताब दिवंगत गोकल लाल मेहता के लघु नाथद्वारा चित्रों के पारिवारिक संग्रह का एक राजसी दृश्य संकलन है. पुस्तक प्रसिद्ध विद्वान अमित अंबाला द्वारा लिखित है. इसे मैपिन द्वारा प्रकाशित किया गया है.

राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर के देवता के नाम पर रखा गया इस पुस्तक का नाम
श्रीनाथजी का श्रृंगार: 60 लघु नाथद्वारा चित्रों को पुस्तक में किया गया सूचीबद्ध
नई दिल्ली:

एक सीमित-संस्करण पुस्तक 'श्रीनाथजी का श्रृंगार' सदियों पुरानी पुष्टिमार्ग परंपरा के 60 पूर्व अप्रकाशित लघु चित्रों को सूचीबद्ध करती है. यह किताब दिवंगत गोकल लाल मेहता के लघु नाथद्वारा चित्रों के पारिवारिक संग्रह का एक राजसी दृश्य संकलन है. पुस्तक प्रसिद्ध विद्वान अमित अंबाला द्वारा लिखित है. इसे मैपिन द्वारा प्रकाशित किया गया है.

Solar & Lunar Eclipse In 2022: 30 अप्रैल को लगेगा पहला ग्रहण, पढ़ें सूतक काल से जुड़ी मान्यताएं

48ak6veg

दिवंगत गोकल लाल मेहता के सबसे बड़े पोते विचारक वी गोयल ने कहा, बड़े होने के दौरान, मैंने अक्सर अपने दादाजी को यह कहते सुना था कि कैसे इन चित्रों के पारिवारिक संग्रह को सभी के देखने के लिए एक पुस्तक में प्रकाशित किया जाए. ये रचनाएं उन्हें बहुत प्रिय थीं. मौका तब आया, जब मैं रात के भोजन के समय पर मैपिन के बिपिन शाह के पास गया और हम बात करने लगे.

Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

tk9pfftg

उन्होंने कहा, कई मायनों में पुस्तक भारत की पारंपरिक कलाओं को एक समकालीन नजरिया प्रदान करने का प्रयास है. कलाकृतियां नाथद्वारा स्कूल की हैं, जिसका नाम राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर में देवता के नाम पर रखा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shrinathji Ka Shringar, Shrinathji Temple, श्रीनाथजी का श्रृंगार, नाथद्वारा मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com