विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

जैसलमेर के इस मंदिर में महिला पुजारिन ही करवाती हैं पूजा, जोड़े में आना है जरूरी

जैसलमेर के इस मंदिर में महिला पुजारिन ही करवाती हैं पूजा, जोड़े में आना है जरूरी
देश में एक ओर जहां शिंगनापुर शनि मंदिर, सबरीमाला मंदिर, हाजी अली दरगाह आदि जैसे धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के प्रवेश पर विवाद गहराया हुआ है, वहीं जैसलमेर के एक मंदिर की बात ही अनूठी है, जहां महिला पुजारिन ही भगवान की सेवा करती हैं और पूजा करवाती हैं।

जैसलमेर के खेतपाल मंदिर में पुजारिन भी महिला हैं और यहां पूजा करने के लिए जोड़े में आना जरूरी है यानी अपनी अर्धांगिनी साथ लाए बिना आप यहां पूजा नहीं कर सकते हैं।

खेतपाल महाराज को यहां के स्थानीय निवासी क्षेत्रपाल और भैरव भी कहते हैं। मान्यता है कि वे जैसलमेर शहर के रक्षक हैं। 

स्थानीय लोग बताते हैं कि हैं कि प्राचीन में काल में सिंध से सात बहनें आयीं थी, जो देवियों के रूप में जैसलमेर के कोने-कोने में विराजमान हैं। खेतपाल महाराज उनके भाई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैसलमेर के मंदिर, खेतपाल मंदिर जैसलमेर, महिला पुजारिन, Jaisalmer Temples, Khetpal Temple Jaisalmer, Female Pujarin, Female Priest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com