
Shani dev Temple in Delhi : शनि देव ऐसे हैं, जो आपको कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इनकी पूजा अर्चना करने से सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. आपको बता दें कि शनिदेव ऐसे हैं, जो किसी पर अगर प्रसन्न हैं तो फिर उसे सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं, लेकिन उनकी कुदृष्टि पड़ जाए तो फिर उसके लिए विनाशक भी साबित हो सकते हैं. इसलिए शनिवार के दिन लोग शनि देव की पूजा अर्चना करते हैं, ताकि आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहे. आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो यहां के महरौली क्षेत्र में शनिदेव की 50 फीट उंची प्रतिमा का दर्शन कर सकते हैं. मान्यता है यहां पर दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. तो आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी और क्या खास बात है...
- यह मंदिर दिल्ली के शनि तीर्थ क्षेत्र, असोला, फतेहपुर बेरी महरौली में स्थित है. यहां शनि देव की सबसे बड़ी मूर्ति विद्यमान है. यह मूर्ति अष्टधातुओं से बनी हुई है.
- इस मंदिर में आपको शनिदेव के अलग-अलग रूपों की मूर्तियां देखने को मिल सकती हैं. यहां पर आप एक प्रतिमा में शनिदेव गिद्ध पर और दूसरे में भैंस पर सवार हैं, जिनके दर्शन कर सकते हैं.
- इस मंदिर में शनिदेव की मूर्ति 50 फीट से भी ऊंची है. इसकी स्थापना 2003 में हुई थी. इस मंदिर का निर्माण धाती महाराज ने कराया है. बताते हैं इस मूर्ति को स्थापित करने से पहले 1 सौ करोड़ और 32 लाख बार शनि मंत्रों का जाप किया गया था.
- इस मंदिर में एक शिवालय भी है, जहां पर आप शिव परिवार का दर्शन भी कर सकते हैं. मान्यता है इस मंदिर में तिल और तेल चढ़ाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
- यह स्थान हमेशा श्रद्धा का केंद्र रहा है. यह मंदिर सप्ताह में 7 दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं