विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 19, 2023

इस गणेश उत्सव 5 फेमस मंदिरों की गणेश प्रतिमा के दर्शन जरूर करें

Ganesh Chaturthi 2023 : हिन्दू धर्म का सबसे बड़े पर्वों में से एक गणेश उत्सव में किन 5 मंदिरों की गणेश प्रतिमा को आपको जरूर देखना इसके बारे में बताने वाले हैं.

Read Time: 3 mins
इस गणेश उत्सव 5 फेमस मंदिरों की गणेश प्रतिमा के दर्शन जरूर करें
Ganesh Idol : यहां बताई जा रही मूर्तियों का एकबार जरूर दर्शन करना चाहिए

Lord Ganesh idol : 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव बप्पा की मूर्ति की स्थापना के साथ शुरू होता है जो अनंत चतुर्दशी को विसर्जन के साथ समाप्त हो जाता है. इस पूरे दस दिनों में पंडालों और घरों में सुबह-शाम गणेश आरती और पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक इस उत्सव में इन 5 मंदिरों की गणेश प्रतिमा (Famous Ganesh idol) का एकबार जरूर दर्शन करना चाहिए. 

भारत में गणेश चतुर्थी मनाने के लिए ये 4 जगहें हैं सबसे बेस्ट, यहां देखिए लिस्ट

सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई के प्रभादेवी में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है. यहां पर मशहूर हस्तियां अक्सर भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं.

दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर

यह प्रतिष्ठित मंदिर पुणे में है. इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति 7.5 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी है. यहां पर भी कई मशहूर हस्तियां और राजनेता आशीर्वाद प्राप्त करने आते है.  गणेश चतुर्थी के दौरान, गणेश की मूर्ति को सोने के आभूषणों से सजाया जाता है, जिससे उनकी भव्यता और बढ़ जाती है.

लालबागचा राजा

Latest and Breaking News on NDTV

लालबागचा राजा मुंबई में गणेश की सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मूर्तियों में से एक है. इसे गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूल्यवान आभूषणों से सजाया जाता है.

मोती डूंगरी मंदिर

Latest and Breaking News on NDTV

 यह भारत में सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय गणेश मंदिरों में से एक है. इसमें गुजरात से लाई गई एक गणपति की मूर्ति है, जो आधी सदी से भी अधिक पुरानी मानी जाती है. मंदिर की आधिकारिक साइट के अनुसार, मंदिर और मूर्ति की स्थापना एक सेठ जय राम पालीवाल ने की थी.

खजराना गणेश मंदिर

Latest and Breaking News on NDTV

यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में है. यह ईंटों, गुड़, चूना पत्थर, मिट्टी, मिट्टी, पानी और अन्य कच्चे माल से बना एक प्रसिद्ध मंदिर है. मंदिर का द्वार और बाहरी दीवार चांदी से बनी है और इस पर विभिन्न मनोदशाओं और त्योहारों को दर्शाया गया है. आधिकारिक साइट के अनुसार, देवता की आंखें हीरे से बनी हैं और मंदिर की ऊपरी दीवार चांदी से बनी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इस दिन से अपनी स्वराशि में वक्री हो रहे हैं शनि, इन 5 राशियों को मिलेगी शनि देव की कृपा
इस गणेश उत्सव 5 फेमस मंदिरों की गणेश प्रतिमा के दर्शन जरूर करें
इस तरह किया जा सकता है मां लक्ष्मी को प्रसन्न, मान्यतानुसार घर आती है सुख-समृद्धि
Next Article
इस तरह किया जा सकता है मां लक्ष्मी को प्रसन्न, मान्यतानुसार घर आती है सुख-समृद्धि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;