Eid al-Adha wishes 2024 : ईद-उल-अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है भारत में 17 जून को मनाई जाएगी. जबकि कुछ हिस्सों में आज यानि 16 जून को मनाई जा रही है. आपको बता दें कि इस दिन सुबह बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लोग नहाने के बाद नए कपड़े पहनते हैं, घर पर पकवान बनाए जाते हैं, मस्जिद में नमाज अदा की जाती है, घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जाना रहता है और सभी एक-दूसरे को बकरा ईद की मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं कुछ खास बकरीद की विशेज, जिन्हें अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनकी खुशियां दोगुना कर सकते हैं.
ईद उल-अज़हा मुबारक शायरी - Bakra Eid 2024 Wishes
अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से बकरीद आई है
बकरीद की मुबारकबाद
अल्लाह ने अता फरमाया है,
एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है,
अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए,
ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए.
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए.
बकरीद मुबारक!
दिलों का प्यार हुआ है मुबारक,
ईद के त्यौहार ने दे दी है दस्तक,
पूरी होगी हर हसरत,
क्योंकि हमारे दिल की है यही चाहत
बकरा ईद मुबारक
ईद का मौका और दिलों का मिलना
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत
आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
ईद का त्यौहार आपको मुबारक हो
आपकी हर ख्वाहिश है हमारे लिए हुकुम,
आपकी हर मुस्कुराहट है हमारे दिल का सुकून
मिले हर कदम पर आपको रजा ए खुदा
फना हो जाए लब्ज-ए-गम हम करते हैं यही दुआ
आपको और आपके परिवार को मिले रहमत
आप हमेशा रहें यूं ही सलामत
बकरा ईद की मुबारकबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं