विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

भारी बारिश के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हुई बाधित

भारी बारिश के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हुई बाधित
फाइल फोटो
देहरादून: भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बाधित हो गई है। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करा रही 13 में से 12 कंपनियां ने खराब मौसम के मद्देनजर सेवाएं बंद कर दी हैं लेकिन 'देवभूमि एयर सर्विसेज' अभी भी रुद्रप्रयाग से हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करा रही है।

हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराने के लिए कंपनी का राज्य सरकार से करार है। अब हेलीकॉप्टर सेवाएं सितंबर में केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू होने के साथ हो बहाल होंगी।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ये कंपनियां मई से जुलाई तक तीर्थयात्राओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। इस साल केदारनाथ की यात्रा करने वाले 2.5 लाख तीर्थयात्रियों में से 58,000 ने हेलीकॉप्टर सेवाओं का इस्तेमाल किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केदारनाथ, केदारनाथ यात्रा, तीर्थयात्रा, केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा, भारी बारिश, Kedarnath Pilgrimage, Teertyatra, Kedarnath Chopper Service, Heavy Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com