Ma Lakshmi: हिंदू धर्म की मान्यतताओं के अनुसार माता लक्ष्मी धन की देवी कही जाती हैं. जिन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है उनके जीवन में कभी सुख और समृद्धि की कमी नहीं होती है. लोग धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जीवन में आने से पहले कोई न कोई संकेत जरूर देती हैं. ये संकेत कभी-कभी सपनों में भी मिलते हैं. आइए जानते हैं मान्यतानुसार सपनों (Dreams) में देवी लक्ष्मी के आगमन के कैसे संकेत मिलते हैं.
मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने पर सपने में मिलते हैं ये संकेत
पीलाया लाल फूलस्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर किसी को सपनों में लाल और पीले फूल दिखाई देते हैं तो इसका संबंध स्वर्ण लाभ से होता है. माता लक्ष्मी स्वर्ण लाभ के रूप में जीवन में आ सकती हैं.
भारी वर्षासपने में भारी बारिश (Rain) देखना भी शुभ होता है. अगर किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार भारी बारिश नजर आ रही हो तो यह उसके जीवन में सुख भरे दिन आने का संकेत हो सकता है.
मंदिरसपने में मंदिर का नजर आना बहुत शुभ फल वाला होता है. इसका सीधा अर्थ होता है कि धन के देवता कुबेर (Kuber) आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है.
लाल साड़ीलाल रंग देवी लक्ष्मी को प्रिय है इसलिए सपने में किसी को लाल साड़ी पहने देखना भी माता लक्ष्मी की कृपा की ओर संकेत देता है. इस सपने का बार-बार आना धन की देवी लक्ष्मी के आगमन को बताता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं