विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

Diwali 2023: दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

Diwali Puja Tips: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए हर साल नई मूर्तियां खरीदी जाती हैं. अगर आप भी खरीदारी के लिए निकल रहे हैं तो जानिए कैसे चुनें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति.

Diwali 2023: दिवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
Lakshmi-Ganesh Idol: दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

Diwali 2023:  रोशनी के त्योहार दिवाली का हिंदू धर्म में खास महत्व है. दिवाली का लोग सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं और त्योहार से पहले ढेर सारी तैयारियां भी की जाती हैं. दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश जी (Lakshmi-Ganesh) की विधि-विधान से पूजा की जाती है और कहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा अपने भक्तों पर बरसती है. इस साल दिवाली 12 नवंबर को देशभर में मनाई जाएगी. दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए हर साल नई मूर्तियां खरीदी जाती हैं. तो अगर आप भी दीपावली पूजा की तैयारी में लगे हैं और लक्ष्मी मां (Ma Lakshmi) और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं तो जानिए किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है.  

Diwali 2023: दिवाली पर इस दिशा में दीया जलाना नहीं माना जाता अच्छा, कहते हैं रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी 

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की कैसी मूर्ति खरीदें

मूर्ति जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए 

माता लक्ष्मी और भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि दोनों की मूर्ति आपस में जुड़ी हुई ना हो. दोनों की अलग-अलग मूर्तियां ही खरीदें. 

भगवान गणेश की मूर्ति 

पूजा के लिए गणेश जी की मूर्ति खरीदते वक्त ये जरूर देखें कि मूर्ति में उनकी सूंड बाईं तरफ ही होनी चाहिए.  एक नजर देखने में ये अंदाजा लगाना मुश्किल है इसलिए खरीदते वक्त इस बात को दिमाग में रखना जरूरी है. 

लक्ष्मी जी की ऐसी प्रतिमा न खरीदें 

 माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए जिसमें माता रानी उल्लू पर सवार हों. 

लक्ष्मी जी की खड़ी प्रतिमा ना खरीदें 

खड़ी प्रतिमा मां के जाने का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए लक्ष्मी माता की मूर्ति (Laxmi Idol) खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि ऐसी मूर्ति बिल्कुल ना खरीदें जिसमें लक्ष्मी मां खड़ी हों. 

कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की मूर्ति घर लाएं 

ऐसी मूर्ति घर लाना बहुत शुभ माना जाता है जिसमें मां लक्ष्मी कमल पर विराजमान हों. तो अगर आप मूर्ति खरीदने गए हैं तो ऐसी मूर्ति खरीदें जिसमें मां कमल पर विराजमान हों. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com