विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 08, 2022

Jagannath Snana Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा में भाग ले सकेंगे भक्त, जानें खास बातें

Jagannath Snana Yatra 2022: जगन्नाथ पुरी की स्नान यात्रा को देव स्नान पूर्णिमा भी कहा जाता है. दो साल के बाद भक्तों को अब भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

Read Time: 3 mins
Jagannath Snana Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा में भाग ले सकेंगे भक्त, जानें खास बातें
Jagannath Snana Yatra 2022: पुरी की स्नान यात्रा इस साल 14 जून को है.

Jagannath Snana Yatra 2022: तकरीबन दो साल के के बाद, भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के भक्तों को मंदिर के बाहर और अंदर दोनों तरफ से मंदिर में स्नान मंडप पर सुभद्रा और बलभद्र के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. यहा फैसला पुरी के गजपति महाराजा दिब्यसिंह देब की अध्यक्षता में श्री जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया. अब भक्तों को स्नान मंडप पर नजदीक से दर्शन की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि स्नान यात्रा (Snan Yatra) को देव स्नान पूर्णिमा (Snan Purnima) भी कहा जाता है जो इस वर्ष 14 जून को पड़ रही है. स्नान यात्रा (Puri Snan Yatra) का सीधा प्रसारण किया जाएगा. 

प्रबंध समिति के सदस्य दुर्गा दास महापात्र ने कहा कि भक्त भगवान के हाती बेशा (हाथी अत्रे) के पूरा होने के बाद स्नान बेदी पर तीन घंटे तक देवताओं के दर्शन कर सकते हैं. स्नान अनुष्ठान के दौरान देवताओं पर पवित्र जल के कम से कम 108 घड़े डाले जाएंगे. 

स्नान यात्रा के लिए अनुष्ठान के कार्यक्रम के अनुसार, जिसे बैठक में अंतिम रूप दिया गया था, देवताओं की पहंडी (जुलूस) सुबह 4 बजे शुरू होगी और सुबह 6 बजे तक समाप्त होगी. वहीं जला बीज की रस्म सुबह 9.30 से 11.30 बजे के बीच होगी. इसके अलावा चेरा पहाड़ा अनुष्ठान दोपहर 12.15 बजे जबकि हाती बेशा अनुष्ठान दोपहर 12.30 से 2.30 बजे के बीच होगा. 

बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर भक्तों को 2020 और 2021 में दो साल के लिए रथ यात्रा और संबंधित अनुष्ठानों में भाग नहीं ले करते थे. राज्य सरकार ने इस बार महामारी की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार को ध्यान में रखते हुए भक्तों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. बता दें कि साल 2022 जगन्नाथ रथ यात्रा 01 जुलाई से शुरू हो रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कांवड़ यात्रा पर UP सरकार के दिशा-निर्देश जारी, राज्य सरकारें कांवड़ियों को उपलब्ध कराएं आईडी
Jagannath Snana Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा में भाग ले सकेंगे भक्त, जानें खास बातें
आज मनाई जा रही है दया और करुणा के प्रतीक भगवान बुद्ध की जयंती, जानिए बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और महत्व
Next Article
आज मनाई जा रही है दया और करुणा के प्रतीक भगवान बुद्ध की जयंती, जानिए बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और महत्व
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;