विज्ञापन

रोजाना ये 5 काम करने से देवी लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न, जानिए यहां

हम आपको यहां पर 5 ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप हर दिन करना शुरू कर देते हैं तो देवी लक्ष्मी आपके घर में हमेशा वास करेंगी. 

रोजाना ये 5 काम करने से देवी लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न, जानिए यहां
आप हर दिन देवी लक्ष्मी का मंत्र जाप करिए, इससे भी आपके जीवन में बदलाव आएगा.

Lakshmi puja upay : किसी भी नए काम की शुरुआत हम देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ करते हैं. बिना इनकी पूजा के कोई भी नया काम अधूरा माना जाता है. यह भी मान्यता है कि रोज देवी लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है. हम आपको यहां पर 5 ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप हर दिन करना शुरू कर देते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपके घर में हमेशा वास करेंगी. 

एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने बताया नवरात्रि में मां की पूजा करते हुए करें यह कार्य, म‍िलेगा माता का आशीर्वाद!

देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करें - What to do to please Goddess Lakshmi

  1. घर और मंदिर की हर दिन साफ-सफाई करें. कहते हैं जिस घर में साफ-सफाई रहती है, वहां पर देवी लक्ष्मी का हमेशा वास होता है और जहां गंदगी रहती है वहां पर दरिद्रता आती है. इसलिए सफाई का विशेष ध्यान रखिए. 
  2. इसके अलावा आप हर दिन घर के मंदिर में दीया जरूर जलाएं. इससे घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है और वह भक्तों से प्रसन्न होती हैं. घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. वहीं, आप तुलसी के पौधे में जल अर्पित करिए, क्योंकि माना जाता है इस पौधे में साक्षात देवी लक्ष्मी वास करती हैं. 
  3. वहीं, आप दान पुण्य भी करिए. इससे भी आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. सप्ताह में एक दिन भी जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं, कपड़े दान में देते हैं, तो बहुत शुभ माना जाता है. इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है और मां की कृपा भी बरसती है.
  4. आप हर दिन सात्विक भोजन करने की कोशिश करिए. इससे भी आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास होगा. क्योंकि मांसाहार भोजन नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. 
  5. आप हर दिन देवी लक्ष्मी का मंत्र जाप करिए. इससे भी आपके जीवन में बदलाव आएगा. श्री सूक्त, लक्ष्मी चालीसा या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से घर में धन-वैभव और समृद्धि का संचार होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: