विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

Dattatreya Jayanti 2022: इस दिन पूजन करने से मिलती है पितृ-दोष से मुक्ति, जानें पूजा विधि और मंत्र

Dattatreya Jayanti 2022 Date: मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था. साल 2022 में दत्तात्रेय जयंती 07 दिसंबर को पड़ रही है.

Dattatreya Jayanti 2022: इस दिन पूजन करने से मिलती है पितृ-दोष से मुक्ति, जानें पूजा विधि और मंत्र
Dattatreya Jayanti 2022: भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का संयक्त स्वरूप माना गया है.

Dattatreya Jayanti 2022 Date Shubh Muhurat: भगवान विष्णु के अंशावतार भगवान दत्तात्रेय की जयंती 07 दिसंबर, बुधवार को मानाई जाएगी. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान दत्तात्रेय का जन्म मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था. भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का संयक्त स्वरूप माना जाता है. कथा के अनुसार दत्त भगवान के तीन मुख और छह भुजाएं थीं. उनके तीनों मुख वेदों के गान और छह भुजाएं सनातन परमंपरा के संरक्षण में समर्पित थी. दत्तात्रेय भगवान के पूजन से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं दत्तात्रेय जयंती की पूजा विधि और मंत्रों के बारे में.

दत्तात्रेय जयंती 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Dattatreya Jayanti 2022 Date Shubh Muhurat

दत्तात्रेय जयंती तिथि - 7 दिसम्बर 2022, बुधवार
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 07, 2022 को 08:01 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - दिसम्बर 08, 2022 को 09:37 ए एम बजे

दत्तात्रेय जयंती की पूजा विधि | Dattatreya Jayanti 2022 Puja Vidhi

महर्षि अत्रि और माता सती अनुसूया के पुत्र भगवान दत्तात्रेय के पूजन से त्रिदेवों का आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है माता अनुसूया के सतीत्व के परीक्षण से प्रसन्न हो कर त्रिदेवों ने संयुक्त रूप में उनके पुत्र के रूप में जन्म लिया. दत्तात्रेय जयंती के दिन श्वेत आसन पर भगवान दत्तात्रेय के चित्र या मूर्ति की स्थापना करें. सबसे पहले उनका गंगा जल से अभिषेक करें. इसके बाद धूप, दीप, फूल, नैवेद्य आदि चढ़ाए. भगवान दत्तात्रेय को पूजन में सफेद रंग के फूल या मिठाई चढानी चाहिए. इस दिन पूजन में अवधूत गीता का पाठ करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इसके बाद इनके मंत्रों का जाप कर, पूजन के अंत में दत्तात्रेय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

भगवान दत्तात्रेय के मंत्र

बीज मंत्र -ॐ द्रां

तांत्रोक्त दत्तात्रेय मंत्र- 'ॐ द्रांदत्तात्रेयाय नम:'

दत्त गायत्री मंत्र- 'ॐ दिगंबराय विद्महेयोगीश्रारय्धीमही तन्नो दत: प्रचोदयात्

दत्तात्रेय का महामंत्र- 'दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा'

दक्षिणामूर्ति बीजम च रामा बीकेन संयुक्तम्

द्रम इत्यक्षक्षाराम गनम बिंदूनाथाकलातमकम दत्तास्यादि मंत्रस्य दत्रेया स्यादिमाश्रवह तत्रैस्तृप्य सम्यक्त्वंबिन्दुनाद कलात्मिका येतत बीजम्मयापा रोक्तम्ब्रह्म-विष्णु- शिव नामकाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com