Dahi Handi 2020: देशभर में 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी (Janmashtami 2020), हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसलिए देशभर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि बाल गोपाल कृष्ण का जन्म चंद्रोदय के समय भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को हुआ था, जो इस बार 11 अगस्त को है. इसके मुताबिक 12 अगस्त 2020 को दही हांडी (Dahi Handi 2020) का उत्सव मनाया जाएगा.
दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन ही दही हांडी (Dahi Handi) का उत्सव मनाया जाता है. इस मौके पर दही और माखन से भी मटकी को फोड़ा जाता है. मुख्य रूप से इस त्योहार को महाराष्ट्र और देश के कई अन्य क्षेत्रों में मनाया जाता है. वहीं कई अन्य क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां निकाली जाती हैं. ऐसे में आप दही हांडी के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को ये मैसेज भेजें और शुभकामनाएं दें.
देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी !!!
Happy Dahi Handi
दही की हांडी, बारिश की फुहार,
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार !!!
माखन चोर नंदकिशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर !
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !
आओ उनके गुण गाएं...
सब मिलके दही हांडी मनाएं !!!
दही हांडी की शुभकामनाएं
नंद के घर आनंद भयो,
"जय कन्हैया लाल की"
गोकुल मा आनंद भयो,
"जय बोलो गोपाल की"
हाथी दियो, घोड़ा दियो,
"और दियो पाल्की"
यशोदा ने लाल भयो,
"जय बोलो गोपाल की"
दही हांडी की शुभकामनाएं !!!
नटखट-नटखट माखन चोर, खींच सबको अपनी ओर,
गलियों में अब मच गया शो, बांसुरी जाए नंदकिशोर,
यशोदा मैया का दुलारा, गोकुल का यह कृष्ण प्यारा,
उनके जन्म की खुशी मनाओ, झूम-झूम कर नाचो-गाओ !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं