विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बरसाना में किए राधारानी के दर्शन

दो साल पहले दर्शन करने पहुंचे योगी आद‍ित्‍यनाथ लट्ठमार होली का आयोजन होने के कारण दर्शन नहीं कर सके थे.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बरसाना में किए राधारानी के दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां बरसाना के लाडली जी मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. वह दो साल पहले भी बरसाना पहुंचे थे, लेकिन उस दिन लट्ठमार होली का आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते वह दर्शन नहीं कर सके थे.

यह भी पढ़ें: बरसाना की लट्ठमार होली इस बार होगी बेहद खास

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज लट्ठमार होली से एक दिन पूर्व लड्डू होली लीला के दिन पहुंचे. कल बरसाना और गुरुवार को नन्दगांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा. इस बीच, सुरक्षा कारणों के चलते मंदिर के रास्ते पर आम जनता का प्रवेश बंद रहा.

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम 'रंगोत्सव-2020' में शामिल होने राधा बिहारी इण्टर कॉलेज के लिए रवाना हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लड्डू होली तथा बुधवार को लट्ठमार होली के आयोजन को लेकर बरसाना और नन्दगांव सहित आसपास के क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में विभाजित कर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. हर जोन का प्रभारी एक अपर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है तो सेक्टर का प्रभार उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है.

इसके लिए आगरा और अलीगढ़ जोन से दो हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री 'रंगोत्सव-2020' में शामिल होने के बाद बरसाना में ही मौजूद पद्मश्री रमेश बाबा द्वारा स्थापित 55 हजार गायों वाली विशाल 'माताजी गौशाला' में गायों के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इसमें गायों के साथ-साथ गौपालकों का भी निःशुल्क उपचार किए जाने की व्यवस्था की गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yogi Aditiyanath, Holi 2020, योगी आदित्‍यनाथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com