विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

Chandra Grahan 2023: कब लगेगा इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए कितने तरह का होता है चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक के साथ साथ धार्मिक महत्व भी होता है. वर्ष 2023 में 5 मई को चंद्र ग्रहण लग चुका है और इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण अक्टूबर में लगने वाला है.

Chandra Grahan 2023: कब लगेगा इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए कितने तरह का होता है चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक के साथ साथ धार्मिक महत्व (Faith) भी होता होता है. वर्ष 2023 में 5 मई को प्रथम चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लग चुका है और दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 29 अक्टूबर रविवार को लगने वाला है. इस दिन देर रात एक बजकर छह मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा और दो बजकर बाइस मिनट पर समाप्त होगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा और भारत में भी नजर आएगा और सूतक काल मान्य होगा. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण कब लगता और कितने तरह का होता है.

6256jung

कब लगता है चंद्र ग्रहण

हम सभी जानते हैं कि धरती सूरज का चक्कर लगाती है और चांद धरती का चक्कर लगाता है. जब कभी ऐसा समय आता है कि धरती, सूरज और चांद एक सीध में आ जाते हैं तो धरती चांद को पूरी तरह से ढक लेती है जिसके कारण सूर्य की रोशनी चांद पर नहीं पहुंचती है और हमें चांद नजर नहीं आता है. ज्योतिष शास्त्र में इस खगोलीय घटना का बहुत महत्व है.

bnsujvd

कितने तरह का होता है चंद्र ग्रहण

चंद्र ग्रहण चांद के नजर आने के अनुसार तीन तरह का होता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और उपछाया चंद्र ग्रहण. धरती सूरज का चक्कर लगाती है और चांद धरती का चक्कर लगाता है. जब कभी ऐसा समय आता है कि धरती, सूरज और चांद एक सीध में आ जाते हैं तो धरती चांद को पूरी तरह से ढक लेती है जिसके कारण सूर्य की रोशनी चांद पर नहीं पहुंचती है. इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण कहते हैं. जब सूरज और चांद के बीच पृथ्वी आ जाती है लेकिन चांद पर सूरज की थोड़ी रोशनी पहुंचती रहती है तो इसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं. यह कम समय के लिए होती है. उपछाया चंद्र ग्रहण में चांद के आकार पर प्रभाव नहीं पड़ता है बस उसमें धुंधलापन आ जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lunar Eclipse 2023, Chandra Grahan, साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com