Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस खगोलीय घटना को वैश्विक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल कुल चार ग्रहण बताए जा रहे हैं जिनमें से 2 ग्रहण सूर्य ग्रहण होंगे और अन्य 2 चंद्र ग्रहण. अप्रैल के महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है और मई में पहला चंद्र ग्रहण लगा था. आने वाले अक्टूबर माह में बाकी ग्रहण लगेंगे. ग्रहण का ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों (Zodiac Signs) पर भी प्रभाव माना जाता है. यहां जानिए दूसरे चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) की तिथि, सूतक काल और सबके जीवन पर प्रभाव के बारे में.
2023 का दूसरा चंद्र ग्रहण | Second Lunar Eclipse Of 2023
साल 2023 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात लगेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन अश्विन मास की पूर्णिमा पड़ रही है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इस चलते धार्मिक दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है. चंद्र ग्रहण का समय 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि पर शुरू होगा. इसका सटीक समय 1 बजकर 6 मिनट से 2 बजकर 22 मिनट माना जा रहा है. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट होगी. यह चंद्र ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial Lunar Eclipse) होने वाला है. आंशिक चंद्र ग्रहण वह चंद्र ग्रहण होता है जिसमें सूरज और चंद्रमा के बीच पृथ्वी पूरी तरह नहीं आती बल्कि इसकी छाया ही चंद्रमा पर पड़ती है. इस चंद्र ग्रहण को ही आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जाता है.
कहां-कहां से दिखेगा चंद्र ग्रहणइस चंद्र ग्रहण को संसार के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका, आर्कटिक, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, हिंद महासागर और अफ्रीका से इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. भारत में भी इस चंद्र ग्रहण के दिखने की पूरी संभावना है.
भारत में सूतक काल लगेगा या नहींइस साल के दूसरे और आखिरी चंद्र ग्रहण को भारत (India) से देखा जा सकता है, इस चलते इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा. सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है और कहा जाता है कि सूतक काल के दौरान सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. सूतक काल (Sutak Kaal) में मंदिरों के कपाट बंद किए जाते हैं और पूजा-पाठ जैसे कई मांगलिक कार्यों को करने से परहेज किया जाता है.
कैसा पड़ेगा सभी पर प्रभावमाना जा रहा है कि यह चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए फलदायी और सकारात्मक हो सकता है. सिंह राशि पर इस चंद्र ग्रहण का अच्छा प्रभाव पडे़गा, योजनाओं का फल मिल सकता है. इसके अतिरिक्त, धनु राशि के ग्यारहवें घर में ग्रहण लग रहा है जिससे धन प्राप्ति के अवसर बन रहे हैं और नौकरी क्षेत्र में अच्छी खबर मिल सकती है. मिथुन राशि वालों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. इस राशि के लोगों के जीवन से आर्थिक कष्ट हट सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडियाNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं