विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

Chaitra Navratri 2022: वास्तु के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर घर में ये 7 बदलाव करने पर होता है लाभ, मानते हैं माता की बरसती है कृपा 

Chaitra Navratri 2022: माना जाता है कि वास्तु के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर इन 7 कार्यों को करने पर माता की विशेष कृपा होती है. यहां जानें कौनसे हैं वो काम.

Chaitra Navratri 2022: वास्तु के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर घर में ये 7 बदलाव करने पर होता है लाभ, मानते हैं माता की बरसती है कृपा 
Vastu Shastra के अनुसार नवरात्रि पर घर में इस तरह की जानी चाहिए साज-सज्जा.

Chaitra Navratri: जल्द ही चैत्र नवरात्रि के दिन शुरू होने वाले हैं. आने वाली 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी. मान्यता के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त नौ दिनों का उपवास रखने के साथ ही तरह-तरह के जतन करते हैं जिससे देवी मां को प्रसन्न कर सकें. नवरात्रि (Navratri) से पहले घर की साफ-सफाई भी की जाती है. ऐसे में यदि वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार घर में कुछ बदलाव कर लिए जाएं तो दुगुना लाभ हो सकता है. 


वास्तु के अनुसार घर में करें ये 7 काम 

  1. घर में चैत्र नवरात्रि के दौरान शाम के वक्त घी का दिया जलाना शुभ माना जाता है. 
  2. वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में लाइट जलाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए. 
  3. चैत्र नवरात्रि पर वास्तु के हिसाब से माता की प्रतिमा या मूर्ति की स्थापना चंदन की चौकी पर करनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने पर दोषों से मुक्ति मिलती है. 
  4. पूजा में प्रयोग होने वाले कुमकम से पूजा स्थल के दरवाजों के दोनों ओर स्वास्तिक बनाना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है. 
  5. चैत्र नवरात्रि पर मान्यता के अनुसार लाल रंग की रोली, सिंदूर, लाल वस्त्र और लाल चुनरी आदि माता को अर्पित किए जाते हैं. 
  6. वास्तु के अनुसार माता की मूर्ति की स्थापना ईशान कोण में करनी चाहिए. 
  7. अखंड ज्योति के विषय में वास्तु का कहना है कि उसे आग्नेय कोण में रखना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मदुरै में धूमधाम से निकली रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करवाचौथ के दिन आपके शहर में कितने बजे नजर आएगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग, कर लीजिए व्रत की अभी से पूरी तैयारी
Chaitra Navratri 2022: वास्तु के अनुसार चैत्र नवरात्रि पर घर में ये 7 बदलाव करने पर होता है लाभ, मानते हैं माता की बरसती है कृपा 
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Next Article
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com