Buddha Purnima 2020: बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) को भगवान बुद्ध, सिद्धार्थ और महात्मा बुद्ध जैसे अनेकों नामों से जाना जाता है. उन्होंने अपने अद्वितीय व अलौकिक आध्यत्मिक ज्ञान से लोगों की जिंदगियों को बदल कर रख दिया. मान्यता है कि उनका जन्म वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) को हुआ था. यही नहीं इसी दिन उन्हें बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान मिला था, जिसके बाद से वो बुद्ध कहलाए जाने लगे. बुद्ध यानी कि जो जाग्रत है और जो ज्ञान संपन्न है. बुद्ध ने अपने अनुयायियों को जो शिक्षाएं दीं वह सभी लिए के कल्याणकारी हैं और इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म को मानने वाले हैं. किसी भी धर्म का अनुयायी भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर चलकर अपने जीवन को बेहतर बना सकता है.
यहां पर हम आपको महात्मा बुद्ध के उन 15 विचारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप शांति के नए मायनों को तलाश पाएंगे. यही नहीं आप बेहतरी की एक नई अवस्था को पा लेंगे और जिंदगी की बंदिशों से खुद को आज़ाद पाएंगे.
1. "तीन चीजें ज़्यादा देर तक नहीं छिप सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य."
2. "हज़ारों खोखले शब्दों से अच्छा वह शब्द है जो शांति लाए."
3. "स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है."
4. "मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है; मैं हमेशा देखता हूं कि क्या किया जाना बाकी है."
5. "बुराई होनी चाहिए ताकि अच्छाई उसके ऊपर अपनी पवित्रता साबित कर सके."
6. "सबसे अंधेरी रात अज्ञानता है."
7. "शांति अंदर से आती है, इसे बाहर मत ढूंढो."
8. "शरीर को अच्छी सेहत में रखना हमारा कर्तव्य है, नहीं तो हम अपना मन मज़बूत और स्पष्ट नहीं रख पाएंगे."
9. "जो आप सोचते हैं वो आप बन जाते हैं."
10. "आप केवल वही खोते हैं जिससे आप चिपक जाते हैं."
11. "पहुंचने से अधिक जरूरी ठीक से यात्रा करना है."
12. "जुनून जैसी कोई आग नहीं है, नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है, मूर्खता जैसा कोई जाल नहीं है, लालच जैसी कोई धार नहीं है."
13. "पवित्रता या अपवित्रता अपने आप पर निर्भर करती है, कोई भी दूसरे को पवित्र नहीं कर सकता."
14. "जो जगा है उसके लिए रात लंबी है, जो थका है उसके लिए दूरी लंबी है, जो मूर्ख सच्चा धर्म नहीं जानता उसके लिए जीवन लंबा है."
15. "एक मोमबत्ती से हज़ारों मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं और उस मोमबत्ती का जीवन घटेगा नहीं. खुशी कभी भी बांटने से घटती नहीं."
आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा और बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं