Buddha Purnima 2019: हिंदू और बौद्ध दोनों ही धर्मों में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जाती है. मान्यता है बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha) भगवान विष्णु के अवतार हैं. बुद्ध पूर्णिमा के दिन महात्मा बुद्ध (Mahatma Buddha) का जन्म हुआ था. इसे बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti), 'वेसाक' (Vesak), विनायक पूर्णिमा (Vinayak Purnima) या सत्य विनायक पूर्णिमा (Satya Vinayak Purnima) उत्सव के नाम से भी जाता जाता है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा 18 मई को है. इस दिन बौद्ध लोग घरों में दीपक जलाते हैं, फूलों से घरों को सजाते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं. साथ ही बोधिवृक्ष की पूजा की जाती है. यहां देखिए बौद्ध पूर्णिमा के मैसेजेस.
Buddha Purnima 2019: 18 मई को है बुद्ध पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और मान्यताएं
बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी ख़ास है !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
सुख और दुःख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं,
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो अच्छा कहो,
प्रेम धारा बनके बहो,
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो !!
Happy Buddha Purnima !!!
दिल में नेक ख्याल हों ,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल !!
Happy Buddha Purnima !!!
हर दिन आपके जीवन में आए...
सुख, शांति और समाधान !
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को...
आज तहे दिल से प्रणाम !
Happy Buddha Purnima !!!
प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
प्रेम, अहिंसा और शांति,
यही है भगवान बुद्ध की दिशा !
इस बुद्ध पूर्णिमा पर...
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं