
Will CBSE 10th, 12th Board Result be released today?: आज हर कोई यही सवाल कर रहा है, कि क्या आज सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 आएगा?. तो आपको बता दें कि आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा (मनाया जा रहा है. आज सरकारी छुट्टी है, इसलिए स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी संस्थाएं बंद है. चुंकि सीबीएसई बोर्ड सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित किया जाता है, इसलिए आज सीबीएसई बोर्ड 2025 के जारी होने की संभावना बहुत कम है, पर्सेंटेज की बात करे तो 99 प्रतिशत. हालांकि एक पर्सेंटेज चांस है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज, 12 मई को जारी कर दिया जाए. CBSE 10th, 12th Board Result: डायरेक्ट लिंक
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट
जैसे ही बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करेगा, सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर कर सकेंगे. छात्र सीबीएसई की वेबसाइट, डिजिलॉकर के साथ उमंग ऐप से भी अपने परिणाम देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थीं. वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक किया गया था.
इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 24.12 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं.
पिछले साल सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था. बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी किया गया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 रहा, जो पिछले वर्ष से 0.48 प्रतिशत अंक अधिक है. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 था. पिछले साल सीबीएसई अधिकारियों ने परीक्षा में योग्यता-आधारित प्रश्नों की संख्या में वृद्धि को पास प्रतिशत में वृद्धि का श्रेय दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं