बोर्ड ने टिकट की कीमत कम रखने का फैसला किया है. टिकट की कीमत 100 रुपये प्रति यात्री होगी.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को भवन-भैरों यात्री रोप-वे सेवा का ई-उद्घाटन किया. 85 करोड़ रूपए की लागत वाली इस सेवा से प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी. राज्यपाल मलिक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मलिक ने यहां राज भवन में एक समारोह में यह अत्याधुनिक सेवा का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि रोपवे की सुविधा शुरू होने से भवन और भैरों मंदिर के बीच यात्रा का समय एक घंटा से घटकर सिर्फ तीन मिनट रह जाएगा.