विज्ञापन
Story ProgressBack

पूजा करते समय घर के मंदिर में तिल का दीपक जलाना क्यों माना जाता है शुभ, जानिए यहां

Sesame Oil Lamp: घर के मंदिर में दीपक जलाते हैं तो उसमें तिल के तेल का उपयोग करें. इसका विशेष धार्मिक महत्व होता है.

Read Time: 3 mins
पूजा करते समय घर के मंदिर में तिल का दीपक जलाना क्यों माना जाता है शुभ, जानिए यहां
Til Ka Diya: तिल के दीये जलाने से जुड़ी है खास मान्यता.

Sesame Oil Lamp: एक छोटा सा मंदिर तो तकरीबन हर घर में ही होता है. वैसे मंदिर छोटा हो, बड़ा हो, उसमें कैसी प्रतिमा रखनी है, किस देवी-देवता की पूजा करनी है यह पूरी तरह से घर-परिवार की इच्छा पर ही निर्भर करता है. मंदिर जैसा भी हो हमेशा ही शुभ माना जाता है. जो लोग घर पर मंदिर रखते हैं वो पूजा (Puja) भी करते हैं, भगवान के आगे दीप भी जलाते हैं. कुछ घी से दीप प्रज्वलित करते हैं तो कोई तेल से. अगर आप तेल का दीपक (Diya) जलाते हैं तो तिल के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके कई फायदे होते हैं और धार्मिक महत्व भी.

Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी कब मनाई जा रही है देश में मकर संक्रांति, जानिए वजह और महत्व

तिल के तेल का दीपक जलाने के फायदे | Sesame oil Lamp In House Temple

माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

यह मान्यता है कि घर के मंदिर में तिल के तेल का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी (Lakshmi Ma) प्रसन्न होती हैं. इसके बाद घर समृद्धि की ओर अग्रसर होता है.

साढ़े साती से मुक्ति

शनि देव अगर कुपित हों या शनि की साढ़े साती किसी पर शुरू हो जाए तो वक्त कठिन हो जाता है. ऐसे में तिल के तेल का दीपक जलाकर शनि की साढ़े साती (Sadhe Sati) से भी मुक्ति मिल सकती है.

मंगल होगा मजबूत

अगर आपकी कुंडली में मंगल से जुड़ा कोई दोष है या मंगल ग्रह को मजबूत करना है तो भी घर के मंदिर में तिल के तेल (Sesame Oil) का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. तिल का तेल वाला दीपक जलाने से मंगल ग्रह मजबूत होता है.

चंद्रमा भी होगा मजबूत

जिनकी कुंडली में चंद्रमा ग्रह कमजोर हो उन्हें भी ज्योतिष तिल के तेल का दीपक जलाने की सलाह दे सकते हैं. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद चंद्र ग्रह मजबूत होता है.

नेगेटिविटी होगी दूर

अगर आप को अपने ही घर में नेगेटिविटी या नकारात्मक ऊर्जा का आभास हो तो पूजा करते समय तिल के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Ashadha Amavasya 2024: जानिए कब है आषाढ़ अमावस्या, इस शुभ योग में करेंगे पूजा तो पितर हो जाएंगे प्रस
पूजा करते समय घर के मंदिर में तिल का दीपक जलाना क्यों माना जाता है शुभ, जानिए यहां
आज मनाई जा रही स्कंद षष्ठी, जानिए पूजा का महत्व और पूजन की विधि
Next Article
आज मनाई जा रही स्कंद षष्ठी, जानिए पूजा का महत्व और पूजन की विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;