क्या आप जानते हैं, उगते सूरज का देश कहे जाने वाले जापान में देवी सरस्वती के कई मंदिर हैं. इस देश के ओसाका नामक स्थान पर मंदिर है. लेकिन यहां देवी सरस्वती का नाता सीधे तौर पर कला, विद्या और ज्ञान से नहीं बल्कि जल, समय, शब्द, भाषण और वाक्पटुता से है. देवी सरस्वती का जल से संबंध होने का एक कारण शायद यह हो सकता है कि सरस्वती एक पौराणिक नदी रही है. शायद यही कारण है कि जापान में देवी सरस्वती की पूजा तालाब की देवी के रूप में होती है.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी स्पेशलः Whatsapp पर आज के दिन छाए रहेंगे ये SMS
जापान में देवी सरस्वती का नाम बेंजाइटन है, जो एक जापानी बौद्ध देवी हैं. उनका स्वरूप सरस्वती से मिलता है. कहते हैं, जापान में बेंजाइटन देवी की पूजा 6-7वीं शताब्दी से शुरू हुई. देवी बेंजाइटन एक विशाल कमल के फूल पर आसीन रहती हैं. उन्होंने अपने हाथ में जापान की परंपरागत वीणा धारण किया हुआ है, जिसे 'वीवा'कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी 2017: जानिए इस त्यौहार से जुड़े कुछ अनूठे और रोचक रिवाज
ऋग्वेद के अनुसार देवी सरस्वती का वाहन राजहंस है और वह सफेद कमल पुष्प पर विराजित रहती हैं. वहीं जापान की बेंजाइटन देवी के समीप कमल के अतिरिक्त ड्रेगन भी दिखते हैं. जापान के लोग यह भी मानते हैं कि देवी बेंजाइटन ने ही इस प्रकृति, जीव और ब्रह्मांड की उत्पत्ति की है. जापान के हिरोशिमा में इत्सुकुशुमा मंदिर, कानागावा में इनोशिमा मंदिर और शिंगा में होगोन-जी मंदिर, देवी बेंजाइटन की प्रमुख मंदिर हैं.
यह भी पढ़ें: इन देशों में भी होती है ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी स्पेशलः Whatsapp पर आज के दिन छाए रहेंगे ये SMS
जापान में देवी सरस्वती का नाम बेंजाइटन है, जो एक जापानी बौद्ध देवी हैं. उनका स्वरूप सरस्वती से मिलता है. कहते हैं, जापान में बेंजाइटन देवी की पूजा 6-7वीं शताब्दी से शुरू हुई. देवी बेंजाइटन एक विशाल कमल के फूल पर आसीन रहती हैं. उन्होंने अपने हाथ में जापान की परंपरागत वीणा धारण किया हुआ है, जिसे 'वीवा'कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी 2017: जानिए इस त्यौहार से जुड़े कुछ अनूठे और रोचक रिवाज
ऋग्वेद के अनुसार देवी सरस्वती का वाहन राजहंस है और वह सफेद कमल पुष्प पर विराजित रहती हैं. वहीं जापान की बेंजाइटन देवी के समीप कमल के अतिरिक्त ड्रेगन भी दिखते हैं. जापान के लोग यह भी मानते हैं कि देवी बेंजाइटन ने ही इस प्रकृति, जीव और ब्रह्मांड की उत्पत्ति की है. जापान के हिरोशिमा में इत्सुकुशुमा मंदिर, कानागावा में इनोशिमा मंदिर और शिंगा में होगोन-जी मंदिर, देवी बेंजाइटन की प्रमुख मंदिर हैं.
यह भी पढ़ें: इन देशों में भी होती है ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान में सरस्वती पूजा, सरस्वती पूजा 2017, बसंत पंचमी 2017, Saraswati Puja In Japan, Saraswati Puja 2017, Basant Panchami 2017, Goddess Saraswati