नई दिल्ली:
प्रसिद्ध वसंत पंचमी त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. इसे श्रीपंचमी भी कहते हैं. शास्त्रों में वसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से उल्लिखित किया गया है.
माना जाता है कि इस दिन से ऋतुराज वसंत का आगमन होता है. ऐसे में अपनों को विश करने के लिए अकसर लोग एसएमएस भेजते हैं, वॉलपेपर मेल करते हैं. जिस कारण कई एसएमएस हमारे पास आते रहते हैं, आइए नजर डालते हैं ऐसे की कुछ एसएमएस पर जो वॉट्सऐप पर इन दिनों छाए रहते हैं.
1.लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लाई,
चलो बे-दरंग, लब-ए-आब-ए-गंग,
बजे जल-तरंग, मान पर उमंग छाई,
लो बसंत फिर आई!
------------------------------------------------
2. इससे पहले की शाम हो जाए,
मेरा SMS आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं!
------------------------------------------------
3. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली, ज़िन्दगी में आए ख़ुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार.
4. जीवन का यह बसंत, खुशियां दे अनंत,
------------------------------------------------
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग!
5. वीना लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन हर बार हो मुबारक आपको, बसंत पंचमी का ये दिन.
------------------------------------------------
6. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग;
रंग बरसे पीला और चाहे सरसों सी उमंग;
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माना जाता है कि इस दिन से ऋतुराज वसंत का आगमन होता है. ऐसे में अपनों को विश करने के लिए अकसर लोग एसएमएस भेजते हैं, वॉलपेपर मेल करते हैं. जिस कारण कई एसएमएस हमारे पास आते रहते हैं, आइए नजर डालते हैं ऐसे की कुछ एसएमएस पर जो वॉट्सऐप पर इन दिनों छाए रहते हैं.
1.लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लाई,
चलो बे-दरंग, लब-ए-आब-ए-गंग,
बजे जल-तरंग, मान पर उमंग छाई,
लो बसंत फिर आई!
------------------------------------------------
2. इससे पहले की शाम हो जाए,
मेरा SMS आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं!
------------------------------------------------
3. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली, ज़िन्दगी में आए ख़ुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार.
4. जीवन का यह बसंत, खुशियां दे अनंत,
------------------------------------------------
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग!
5. वीना लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन हर बार हो मुबारक आपको, बसंत पंचमी का ये दिन.
------------------------------------------------
6. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग;
रंग बरसे पीला और चाहे सरसों सी उमंग;
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Basant Panchami 2017, Basant Panchami, Vasant Panchami 2017, Vasant Panchami, Vasant Panchami Spring Festival, बसंत पंचमी 2017, बसंत पंचमी, वसंत पंचमी , वसंत पंचमी 2017