विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

तमिलनाडु के पलानी मंदिर में 60 साल से अधिक उम्र के नाई नहीं मूंड सकते श्रद्धालुओं के बाल

तमिलनाडु के पलानी मंदिर में 60 साल से अधिक उम्र के नाई नहीं मूंड सकते श्रद्धालुओं के बाल
मदुरै: मद्रास उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि 60 साल से अधिक आयु के नाइयों को डिंडीगुल जिले में पलानी मंदिर में श्रद्धालुओं के सिर मुंडवाने के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि हाथ कांपने की वजह से वे श्रद्धालुओं को चोटिल कर सकते हैं. एक पीठ ने पलानी स्थित इस मंदिर के प्रबंधन के उस आदेश को कल खारिज कर दिया था जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के नाइयों को सिर मुंडवाने की अनुमति दी गई थी. 
न्यायमूर्ति ए. सेल्वम और न्यायमूर्ति पी. कलियारसन की खंडपीठ ने पलानी से सेवानिवृत्त नाई के. कुप्पूराज द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश दिया. कुप्पूराज ने पलानी में श्री धंदायुथपानी स्वामी मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के आदेश को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की थी. 
पीठ ने इस मंदिर के अधिवक्ता की यह दलील खारिज कर दी कि ‘थाई पूसम’ उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने के लिए केवल तीन महीने का लाइसेंस जारी किया गया है. याचिकाकर्ता ने बताया था कि उस मंदिर में 319 लाइसेंस प्राप्त नाई हैं.

आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मद्रास उच्च न्यायालय, पलानी मंदिर डिंडीगुल, मंदिर में बाल मुंडवाना, Madras High Court, Palani Temple Dindigul, Hair Offering In Temples
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com