![Baisakhi 2019: बैसाखी के शानदार स्टेटस, WhatsApp पर लगाकर सबको कहें Happy Baisakhi Baisakhi 2019: बैसाखी के शानदार स्टेटस, WhatsApp पर लगाकर सबको कहें Happy Baisakhi](https://c.ndtvimg.com/2019-04/a7rdfj0g_baisakhi-status_625x300_13_April_19.jpg?downsize=773:435)
बैसाखी (Baisakhi) पंजाब और हरियाणा में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. ढोल-नगाड़ों के साथ लोग खालसा पंथ की स्थापना और नई फसल का जश्न मनाते हैं. पंजाब के अलावा भी कई जगहों में किसान अपनी पकी हुई फलस के कटने की खुशी इसी त्योहार से मनाते हैं. इस त्योहार को पंजाब में बैसाखी (Vaisakhi) के नाम से जाना जाता है. लेकिन बाकि हिस्सों में इसके अलग नाम प्रचलित हैं. असम में इसे बिहू कहते हैं, बंगाल में इसे पोइला बैसाख कहते हैं और केरल में इस त्योहार को विशु कहा जाता है. नाचने गाने के साथ-साथ बैसाखी (Baisakhi 2019) का जश्न एक-दूसरे को बधाई देकर भी मनाया जाता है. यहां देखिए बैसाखी की एक से बढ़कर बधाइयां, जिन्हें आप अपनों को भेजें या फिर स्टेटस पर लगाएं.
बैसाखी पर इन Happy Baisakhi के 10 शानदार मैसेजेस से दें बधाई
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं
नाच ले, गा ले हमारे साथ
आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की शुभकामनाएं
Baisakhi 2019: क्यों मनाई जाती है बैसाखी? जानिए महत्व और खालसा पंथ का इतिहास
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं