विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

April में महावीर जयंती, प्रदोष व्रत और आने वाली है मासिक शिवरात्रि, यहां जानें पूरे महीने के त्योहार

Festival list : आज हम आपको इस महीने के व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा और आप उस हिसाब से अपनी छुट्टियों को प्लान कर सकेंगे तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं इसके बारे में.

April में महावीर जयंती, प्रदोष व्रत और आने वाली है मासिक शिवरात्रि, यहां जानें पूरे महीने के त्योहार
06 April 2023 गुरुवार हनुमान, चैत्र पूर्णिमा -इस दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

April Festival 2023 : हिन्दू धर्म में हर महीने कोई ना कोई व्रत और त्योहार पड़ता ही है. ऐसा कोई महीना नहीं है जिसमें उपवास और त्योहार ना हो ऐसे में आज हम आपको इस महीने के व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं जिससे आपको पता लग जाएगा कौन सा उपवास फेस्टिवल कब (when is festival in april) है और आप उस हिसाब से अपनी छुट्टियों (april festival 2023) को प्लान कर सकेंगे तो बिना देरी किए चलिए जानते हैं.

अप्रैल 2023 व्रत-त्योहार 

1 अप्रैल 2023 (शनिवार) -  कामदा एकादशी यह इस दिन पूजा करने से सारे पाप धुल जाते हैं व्यक्ति को बैकुंठ प्राप्त होता है. 03 अप्रैल सोमवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल) यह व्रत शिव जी की अराधना के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे साधक के रोग, दोष, दुख, दरिद्र सब दूर हो जाते हैं. 


04 अप्रैल 2023 - महावीर जयंती

06 अप्रैल 2023 गुरुवार हनुमान, चैत्र पूर्णिमा -इस दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. घर में बजरंगबली की पूजा, अनुष्ठान, सुंदरकांड किया जाता है.

9 अप्रैल 2023 (रविवार) विकट संकष्टी चतुर्थी- विकट संकष्टी चतुर्थी में गणपति की पूजा करने वालों के हर संकट दूर होते हैं.


14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) -  मेष संक्रांति,  बैसाखी, बिहू, खरमास खत्म- सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मेष संक्रांति कहा जाता है. इस दिन खरमास भी खत्म हो जाते हैं.

16 अप्रैल 2023 (रविवार) -  वरुथिनी एकादशी- वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है.

17 अप्रैल 2023 (सोमवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)

18 अप्रैल 2023 (मंगलवार) - मासिक शिवरात्रि

20 अप्रैल 2023 (गुरुवार) -  वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण

22 अप्रैल 2023 (शनिवार) -  अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

23 अप्रैल 2023 (रविवार) - विनायक चतुर्थी

25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) - सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, शंकराचार्य जयंती

27 अप्रैल 2023 (गुरुवार) - गंगा सप्तमी

29 अप्रैल 2023 (शनिवार) - सीता नवमी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: