Astro tips : बड़े बड़े नाखूनों में अक्सर गंदगी जमा हो जाती है, ऐसे में इन्हें साफ करना और काटना जरूरी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाखून काटने के लिए भी एक तय समय है. कुछ समय और दिन ऐसे होते हैं, जिनमें नाखून नहीं काटना (astro rules for nail cutting) चाहिए. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो वर्जित दिनों में नाखून काटने से कई नकारात्मक प्रभाव होते हैं. आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार किन दिनों और समय में नाखून काटने से बचना चाहिए.
शाम के वक्त नाखून काटना ज्योतिष के अनुसार वर्जित माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शाम का वक्त मां लक्ष्मी का होता है और उनका आह्वान किया जाता है, ऐसे में इस समय नाखून काटने से दरिद्रता आती है.
गुरुवार को भगवान बृहस्पति यानी विष्णु भगवान की पूजा होती है, ऐसे में इस दिन नाखून नहीं काटना चाहिए, ऐसा माना जाता है. वहीं शनिवार और मंगलवार को भी नाखून काटने से परहेज करना चाहिए, ऐसा माना जाता है, इन दिनों में नाखून काटने से नेगेटिव एनर्जी आती है.
नाखून काटने का सही समय दिन के वक्त होता है. आप शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को छोड़कर किसी भी अन्य दिन सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले नाखून काट सकते हैं. हालांकि अगर आप नहाने के बाद नाखूनों को काटते हैं या कपड़े वगैरह धोने के बाद तो ये आसानी से कट जाते हैं. नाखूनों को काटने के लिए नेल कटर का इस्तेमाल करें, कुछ लोग कैंची या ब्लेड से नाखून काटते हैं, ऐसा न करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
ऑनलाइन गेम्स और गेमिंग ऐप पर नये नियमों से सरकार और खिलाड़ियों को क्या होगा फायदा?NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं