Friday Lakshmi Mata Aarti Mantra: शुक्रवार को की जाती है मां लक्ष्मी की ये आरती और इन मंत्रों का जाप, मान्यता है खुशहाल रहता है घर-परिवार

Friday Lakshmi Mata Aarti Mantra: कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) विधिवत उपासना करने से धन और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार को मां की पूजा और आरती (Lakshmi Mata Aarti) करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

Friday Lakshmi Mata Aarti Mantra: शुक्रवार को की जाती है मां लक्ष्मी की ये आरती और इन मंत्रों का जाप, मान्यता है खुशहाल रहता है घर-परिवार

Friday Lakshmi Mata Aarti Mantra: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की ये आरती की जाती है.

खास बातें

  • शुक्रवार को मां लक्ष्मी की होती है पूजा.
  • मां लक्ष्मी की पूजा के बाद की जाती है आरती.
  • मान्यता है इस आरती से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी.

Friday Lakshmi Mata Aarti Mantra: सुख-समृद्धि की कामना हर किसी की होती है. इसके लिए लोग मां लक्ष्मी की उपासाना करते हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने लिए शुक्रवार (Shukrawar) का दिन खास माना गया है. कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) विधिवत उपासना करने से धन और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार को मां की पूजा और आरती (Lakshmi Mata Aarti) करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की आरती (Lakshmi Ji Ki Aarti).  

मां लक्ष्‍मी की आरती (Lakshmi Mata Aarti)

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता

उमा, रमा, ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता 
ॐ जय लक्ष्मी माता

दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-संपत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी, भव निधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता

जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद्‍गुण आता 
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता

तुम बिन यज्ञ ना होता, वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई नर गाता
उँर आंनद समाता, पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता

मां लक्ष्मी मंत्र (Lakshmi Mantra) 

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि 

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे

पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे 

सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं

ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:

ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)