
Rashifal 12 april 2025 : आज का दिन बहुत खास है क्योंकि देभभर में धूम-धाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मान्यता है चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही बजरंगबली का जन्म हुआ था. इसलिए यह दिन हनुमान भक्तों के लिए बहुत खास होता है. आज लोग उपवास रखते हैं और सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से हनुमान जयंती का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा...
हनुमान जन्मोत्सव पर आप दिल्ली के इन 3 मंदिरों में कर सकते हैं बजरंग बली के दर्शन
मेष राशिजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. आज के दिन शासन सत्ता से सहयोग मिल सकता है.
लव राशिफल - विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा आज अपने प्रिय के प्रेम में डूबे नजर आएंगे.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- सफ़ेद
महिला अधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. शासन सत्ता का सहयोग बना रहेगा.
लव राशिफल - आज का दिन प्यार को बढ़ाएगा. आप अपने इगो को साइड रखें और अपने पार्टनर की मान-सम्मान दीजिए.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - नीला
पारिवारिक समस्या से परेशान हो सकते हैं. चल या अचल संपत्ति के मामले में आज के दिन जोखिम न उठाएं. अगर यात्रा पर निकल रहे हैं तो यात्रा सुखद होगी.
लव राशिफल - आपका पार्टनर अच्छे दोस्त की तरह आपका ध्यान रखेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत अच्छा रहेगा.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - मिंट ग्रीन
पारिवारिक समस्या आ सकती है. अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. किया गया प्रयास सार्थक होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
लव राशिफल - अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़े आशंकित होंगे. आपके जीवनसाथी के बीच थोड़ी झड़प हो सकती है. कोशिश करें इससे बचने की.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - पीला
आर्थिक मामलों में सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. रिश्तों में निकटता आएगी. पारिवारिक जीवन सुखमय बितेगा.
लव राशिफल - जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग आपकी शक्ति बनेगा. प्रेमी जीवन में आज नज़दीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- क्रीम
किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रक्तचाप के रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है. कर्ज का बोझ आज आपको परेशान कर सकता है.
लव राशिफल - प्रेमी जीवन में नोकझोक हो सकती है. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तालमेल न बैठने से रिश्तों में दूरी आएगी.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - ऑलिव
पिता या संतान के कारण तनाव मिल सकता है. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना होगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.
लव राशिफल - आज आपके प्यार में इमोशंस की कमी साफ देखने को मिलगी. आज किसी लोभवश में आपका पार्टनर आपका अपमान कर सकता है.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - बेज रंग
शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में किया गया श्रम सार्थक होगा. आर्थिक मामलों में सुधार होगा. विदेश यात्रा का योग बनेगा.
लव राशिफल - सम्बन्ध में आज तनाव बना रहेगा. एक दूसरे की गलतियों को गिनाने में अपने रिश्ते को समय नहीं दे पाएंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - नारंगी
उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा. स्थानांतरण या विभागी परिवर्तन की दिशा में सफलता मिलेगी. नए अनुबंध का प्रयास सार्थक होगा.
लव राशिफल - पुराने राज खुलने से रिश्ते टूट सकते हैं. समय के अभाव में रिश्ते में दूरी बननी शुरू होगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - रॉयल ब्लू
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य से आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
लव राशिफल - प्रेमी जीवन में अपनों का सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में जुड़ने का प्रयास सफल होगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - हरा
वाहन चलाते समय सावधानी रखें. किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी या खोने की आशंका है. व्यापार विस्तार का प्रयास सफल होगा.
लव राशिफल - आज अपने रिश्ते में प्यार देखकर काफी खुश होंगे. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - आसमानी
ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी.
लव राशिफल - अपने प्रिय के बर्ताव से थोड़ा निराश हो सकते हैं. सम्बन्धों में क्रोध करने से बचें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - हल्का गुलाबी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं