विज्ञापन

हनुमान जन्मोत्सव पर आप दिल्ली के इन 3 मंदिरों में कर सकते हैं बजरंग बली के दर्शन

आज हम आपको यहां पर दिल्ली के 3 ऐसे बजरंगबली के मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, मान्यता है यहां पर दर्शन करने से सारी मुरादें पूरी होती हैं. 

हनुमान जन्मोत्सव पर आप दिल्ली के इन 3 मंदिरों में कर सकते हैं बजरंग बली के दर्शन
दिल्ली के एयरोसिटी में स्थित संकट मोचन मंदिर (Hanuman Mandir in Aerocity) में भी आप दर्शन कर सकते हैं.

3 Famous temples in Delhi : हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हनुमान मंदिरों में बजरंग बली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. साथ ही जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन लोग करते हैं. इसके अलावा इस दिन लोग प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचते हैं. ऐसे में आज हम आपको यहां पर दिल्ली के 5 ऐसे बजरंगबली के मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से सारी मुरादें पूरी होती हैं. 

Chaitra Purnima 2025 date : चैत्र पूर्णिमा की तारीख को लेकर है कंफ्यूजन? जानिए यहां पर सही तिथि और मुहूर्त

झंडेवालान हनुमान मंदिर

इस मंदिर में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है, जो झंडेवालान और करोल बाग मेट्रो स्टेशन दिखाई देता है. यह मंदिर हर दिन खुला रहता है, लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन बहुत भीड़ होती है. भगवान हनुमान के अलावा, मंदिर में साईं बाबा, भगवान शनि और द्वारका की देवी की मूर्तियां भी हैं. इसके अलावा, मंदिर में एक पवित्र ज्योति जलती रहती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में ज्वालाजी मंदिर से लाया गया था.

यहां पहुंचने के लिए निकटम मेट्रो स्टेशन झंडेवालान है और यह मंदिर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. 

प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस

इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन बहुत भीड़ होती है. यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन तो यहां पर भजन संध्या होती है और भंडारे का भी इंतजाम होता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. मान्यता है इस मंदिर को पांडवों ने स्थापित किया था. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का जाप 1 अगस्त 1964 से लगातार चौबीस घंटे किया जा रहा है, जो विश्व का सबसे लंबा जाप है. यह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है. 

यहां पहुंचने के लिए निकटम मेट्रो स्टेशन शिवाजी स्टेडियम और राजीव चौक है. यह मंदिर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है. 

संकट मोचन हनुमान मंदिर, एयरोसिटी 

दिल्ली के एयरोसिटी में स्थित संकट मोचन मंदिर (Hanuman Mandir in Aerocity) में भी आप दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर 2010 में बनाया गया था. इस मंदिर की वास्तुकला तमिल है. जिसके कारण यह दक्षिण भारतीय मंदिर की झलक देता है. आपको बता दें कि इस मंदिर में बजरंगबली के अलावा राधे-कृष्ण की भी पूजा की जाती है. खास बात यह है कि यहां पर तमिल शैली में हनुमान जी की पूजा की जाती है. 

यहां पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन एयरोसिटी है और यह मंदिर सुबह 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रहता है. इसके बाद शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com