विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

गंगासागर में दो श्रद्धालुओं की मौत, 14 लाख लोगों ने स्नान किया

गंगासागर में दो श्रद्धालुओं की मौत, 14 लाख लोगों ने स्नान किया
मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को 14 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया और कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना की। दुखद ये रहा कि इस दौरान गंगा सागर में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कपिल मुनि मंदिर के प्रधान पुजारी महंत ज्ञानदास ने कहा कि स्नान सुबह सात बजकर 44 मिनट पर शुरू हुआ था और 16 घंटे और चला। दक्षिण 24 परगना जिले के एक अधिकारी ने कहा एक श्रद्धालु की स्नान के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी जबकि दूसरे की मौत एक हादसे में हुई। श्रद्धालु की बस सागर द्वीप के रास्ते में कचूबेरिया के पास बुलडुबी में एक दूसरी बस से टकरा गयी, जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर में अन्‍य 82 लोग घायल हो गए और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ 12 जनवरी के बाद से सागर मैदान या पास के कचूबेरिया या ‘लॉट नंबर आठ’ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि इन दस लोगों में से नौ, जिनमें छह महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं, की मौत दिल का दौरा पड़ने जैसी स्वास्थ्य तकलीफों के चलते हुई।

गंगासागर में गंगा और बंगाल की खाड़ी का संगम होता है और यहां मकर संक्रांति पर जुटी भीड़ ने लघु भारत का दृश्य दिखाया जहां विभिन्न राज्यों के लोगों के अलावा, यूरोप के पर्यटक और कुछ नेपाली भी जमा हुए। ज्ञानदास ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और दावा किया कि ममता ने अगले साल यहां ‘मोक्ष गंगासागर मेला’ नाम का एक ज्यादा बड़ा मेला आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से धार्मिक प्रमुख हिस्सा लेंगे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ganga Sagar, 2 Pilgrims Die, मकर संक्रांति, पवित्र स्नान, श्रद्धालुओं की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com