विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

अखिलेश की चुटकी, कहा, 'हम तो मायावती को बुआजी कहते हैं'

अखिलेश की चुटकी, कहा, 'हम तो मायावती को बुआजी कहते हैं'
फाइल फोटो
आजमगढ़:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसीप) सुप्रीमो मायावती को संबोधन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह भले ही भ्रम की स्थिति में हों, लेकिन उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट मत है।

सपा प्रमुख की फैजाबाद में की गई टिप्पणी पर मायावती की बेहद कड़ी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मुलायम के चुनाव क्षेत्र आजमगढ़ में आयोजित रैली में अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा में सभी लोग मायावती को बहन जी कहते हैं, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, लेकिन हम तो उन्हें ‘बुआ जी’ कहते हैं।

गौरतलब है कि मुलायम ने फैजाबाद में एक चुनावी रैली में मायावती के बारे में कहा था 'इनको श्रीमती कहूं, कुंवारी, बेटी या फिर बहन।' इस टिप्पणी से आगबबूला हुई मायावती ने गुरुवार रात रैलियों से लौटकर लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में मुलायम की टिप्पणी को गिरी हुई मानसिकता की परिचायक बताते हुए सपा प्रमुख को पागलखाने भेजने की सलाह दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
अखिलेश की चुटकी, कहा, 'हम तो मायावती को बुआजी कहते हैं'
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com