दिल्ली में सोमवार से स्ट्रीट लाइट लगनी शुरू होंगी. महिला सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना एक अहम योजना मानी जा रही है. नई दिल्ली के लोधी रोड इलाके में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्ट्रीट लाइट लगाकर इस योजना की शुरूआत करेंगे. दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा, ''हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए हमें जितने भी पैसे खर्च करने पड़े वह हम करेंगे. जो भी हमें संसाधन इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी हम वह सब करेंगे.''
इस योजना के बारे में 5 पॉइंट
पूरी दिल्ली में 2.10 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.
ये स्ट्रीट लाइट खम्बों पर नहीं बल्कि लोगों के घरों/ दीवारों पर लगेंगी.
स्ट्रीट लाइट के बिजली का कनेक्शन आम लोगों के घर से दिया जाएगा, लेकिन इसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
केजरीवाल के मुताबिक जनवरी महीने में करीब 50 हज़ार और 4 महीने के भीतर सभी 2.10 लाख स्ट्रीट लाइट दिल्ली में लग जाएंगी.
सेफ्टी पिन नाम के एनजीओ के मुताबिक 2016 में दिल्ली में 7438 डार्क स्पॉट थे, जबकि 2019 में 2768 डार्क स्पॉट रह गए हैं.