विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

ऐप आधारित टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे : दिल्ली सरकार

ऐप आधारित टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे : दिल्ली सरकार
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो और टैक्सी यूनियनों के एक धड़े की हड़ताल की पृष्ठभूमि में दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह मुसाफिरों की दिक्कतों को रोकने के वास्ते ऐप आधारित टैक्सी ऑपरेटरों की मनमानी को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएगी।

ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं के कथित 'अवैध परिचालन' के विरोध में यूनियनों की हड़ताल से मुसाफिरों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि सम-विषम कार्यक्रम के दूसरे चरण का पहला कामकाजी दिन होगा।

'शिकायत मिली तो वाहन जब्त कर लेंगे'
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं की मनमानी को रोकने तथा उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा, 'सोमवार सम-विषम का पहला पूर्ण कामकाजी दिन है, इसलिए आने जाने वालों को कोई दिक्कत होगी तो किसी भी ऐप आधारित संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा।'

राय ने कहा, 'ओला और उबर को नियमों का पालन करना होगा। ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं की मनमर्जी के खिलाफ अगर हमें शिकायत मिली, तो हम उनके वाहनों को जब्त कर लेंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपाल राय, टैक्सी, ओला, उबर, ऑड-ईवन, दिल्ली सरकार, Gopal Rai, Taxi, Ola, Uber, Odd-even, Delhi Government