विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

Weather Updates : दिल्ली में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अगले 5 दिनों में और बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. 

Weather Updates : दिल्ली में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, अगले 5 दिनों में और बारिश के आसार
शाम को साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत रही.

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले पांच दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. 

आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुखर्जी नगर, जीटीबी नगर, विजय नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और कश्मीरी गेट सहित तमाम इलाकों में हल्की से बारिश दर्ज की गई. शाम को साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत रही.

‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 107 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है. 

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com