विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2019

दिल्ली: कनॉट प्लेस के पब और रेस्तरां में अब नहीं ले जा पाएंगे हथियार

पुलिस के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में आम लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.

दिल्ली: कनॉट प्लेस के पब और रेस्तरां में अब नहीं ले जा पाएंगे हथियार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के कॉफी हाउस में दो दिन पहले दुर्घटनावश हुई फायरिंग के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने इलाके के सभी रेस्त्रां, पब, कॉफी हाउस आदि जगहों पर किसी भी प्रकार के फायर आर्म्स को प्रतिबंधित कर दिया है. इसको लेकर पुलिस की तरफ से सभी रेस्त्रां, पब, कॉफी हाउस आदि के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसमें ऐसी सभी जगहों के मालिकों को अपने परिसर में हथियारों को प्रतिबंधित किए जाने के बारे में सूचना बोर्ड लगाने को कहा है. 

दिल्ली में शो करने आई हरियाणा की डांसर से 3 हैवानों ने किया गैंगरेप, जानें पूरा मामला

इसके साथ ही पुलिस ने परिसर में फायर आर्म्स लेकर पहुंचने वालों की निगरानी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने को भी कहा है. पुलिस के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में आम लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. दरअसल गत 4 अप्रैल की दोपहर कनॉट प्लेस इलाके के एक नामी कॉफी हाउस में दुर्घटनावश उस समय फायरिंग हो गई थी, जब वहां बैठे के एक शख्स का लाइसेंसी पिस्टल नीचे गिर गया था. 

भाग गया माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो, दिल्ली से उसके तीन साथी गिरफ्तार

गनीमत रही कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उक्त हथियार के लाइसेंस की वैधता 26 अक्टूबर 2018 तक ही थी, जिसके बाद पुलिस ने मॉडल टाउन निवासी 61 वर्षीय अनिल कुमार को आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.

Video: बीएचयू में छात्र की हत्या के बाद शहर में तनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com