
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उपहार सिनेमा अग्निकांड केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पीड़ितों ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी
पीड़ितों ने कहा- आशंका है कि अंसल बंधु देश छोड़ कर जा सकते है
सोमवार को पीड़ितों ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की मांग की और कहा उन्हें आशंका है कि अंसल बंधु देश छोड़ कर जा सकते है वही अंसल बंधुओं के तरफ से कहा गया कि जब तक सुनवाई चलेगी तब तक वो देश से बाहर नहीं जाएंगे.
सीबीआई ने अपनी पुनर्विचार याचिका में कहा है कि कोर्ट में उसे अपना पक्ष रखने का पर्याप्त मौका नहीं मिला. इसलिए न्याय नहीं हुआ. इस आधार पर सीबीआई ने मांग की है कि मामले पर दोबारा विचार किया जाए.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया था. उद्योगपति अंसल बंधुओं को उस समय बड़ी राहत मिली थी जब उच्चतम न्यायालय ने 1997 के उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में उन्हें तीन महीने के भीतर 30-30 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया था.
हिन्दी फिल्म ‘बार्डर’ के प्रदर्शन के दौरान हुए इस अग्निकांड में 59 दर्शकों की मृत्यु हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उपहार सिनेमा अग्निकांड, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका, Uphaar Fire Tragedy, CBI, Supreme Court