विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

विधायक मुख्‍तार अंसारी, गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी, मिराज और इफ्तिखार मकोका से बरी

विधायक मुख्‍तार अंसारी, गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी, मिराज और इफ्तिखार मकोका से बरी
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ा झटका लगा है। यूपी के मऊ विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी, गैंगस्‍टर मुन्‍ना बजरंगी, मिराज व इफ्तिखार को कोर्ट ने मकोका के केस से सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अदालत ने चारों आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि उक्‍त सभी पर अभियोजन अपना आरोप साबित करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।

गौरतलब है कि स्‍पेशल सेल के तत्कालीन एसीपी संजीव यादव की शिकायत पर मुख्‍तार अंसारी, मुन्‍ना बजरंगी, मिराज और इफ्तिकार के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने 7 नवंबर 2009 को मकोका का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने इसी दिन मुन्‍ना बजरंगी को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक लूट, हत्‍या, डकैती और फिरौती के मामले में मुख्‍तार अंसारी पर 38, मुन्‍ना बजरंगी पर 42, मिराज पर 13 और इफ्तिकार पर एक मुकदमा देश के विभिन्‍न थानों में दर्ज है।

पुलिस ने उक्‍त चारों के खिलाफ मकोका मामले में अदालत में चार्जशीट फाइल की थी। पुलिस का कहना था कि ये चारों उत्‍तरप्रदेश व देश के कई अन्‍य राज्‍यों में संगठित अपराध का साम्राज्‍य चला रहे हैं। यह गतिविधि महाराष्‍ट्र ऑर्गेनाइज्‍ड क्राइम कंट्रोल एक्‍ट (मकोका) के तहत अपराध है। अदालत ने उक्‍त चारों पर मई, 2012 में आरोप तय करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा चलाने के आदेश जारी किए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली पुलिस, मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, मकोका, Tees Hazari Court, Delhi Police, Mukhtar Ansari, Munna Bajrangi, MCOCA, MCOCA Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com