विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

उबर टैक्सी ड्राइवर को दो किशोर सवारियों ने कथित रूप से गोली मारी : दिल्ली पुलिस

उबर टैक्सी ड्राइवर को दो किशोर सवारियों ने कथित रूप से गोली मारी : दिल्ली पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में एक उबर कैब चालक की हत्या के आरोप में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह मुंडका में एक खेत में कुलदीप ठाकुर का शव पड़ा मिला। कुलदीप (51) दक्षिण दिल्ली के खानपुर का रहने वाला था।

पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया, 'दो नाबालिगों ने बुधवार को 3.30 बजे के आसपास पश्चिमी दिल्ली से नजफगढ़ के लिए टैक्सी किराए पर ली। रास्ते में कुलदीप के साथ उनकी बहस हो गई। इसके बाद उन्होंने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।' अधिकारी ने कहा, 'नाबालिगों ने पास के सुनसान इलाके में चालक का शव फेंक दिया और भागने से पहले कार को अन्य स्थान पर छोड़ दिया।'

पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, नाबालिगों ने बताया कि उन्होंने कुलदीप से बहस होने के बाद गोली मारी। उन्होंने बताया कि बहस की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को नाबालिगों के कोई पिछले आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा, 'हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नाबालिगों के हाथ बंदूक कहां से लगी।'

वहीं चालक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद उबर द्वारा जारी एक बयान में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्णघटना करार दिया। महाप्रबंधक (उबर-उत्तर) गगन भाटिया ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में यात्रियों ने उबर कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमारी आत्मा हिंसा का शिकार हुए चालक के परिजनों के साथ है। हमने जांच में सहयोग के लिए पुलिस के साथ सक्रिय रूप से जानकारी साझा की है।' (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली पुलिस, उबर, उबर ड्राइवर की हत्या, Delhi, Delhi Police, Uber, Uber Driver Shot Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com