विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

दिल्ली: PCR वैन से टकराई छात्रों की बाइक, दो की मौत

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बाइक और दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन की ज़ोरदार टक्कर हुई.

दिल्ली: PCR वैन से टकराई छात्रों की बाइक, दो की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बाइक और दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन की ज़ोरदार टक्कर हुई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों छात्रों की मौत हो गयी. दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. पुलिस के मुताबिक, अमरजीत और उसका साथी नरेंद्र बीती रात करीब 12 बजे पल्सर बाइक पर सवार होकर मुखर्जी नगर ने खाना खाने मुरथल जा रहे थे. अलीपुर के पास एक पीसीआर वैन सड़क पार कर रही थी. इसी बीच लड़कों की बाइक पीसीआर से जा टकराई. 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, इंडिगो एयरलाइन्स की पायलट घायल

इस हादसे में दोनों लड़कों की मौत हो गयी. दोनों लड़के सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे और आगरा के रहने वाले थे.मृतक छात्रों के घरवालों का आरोप है कि पीसीआर वैन रात के वक़्त रेड लाइट जंप कर निकल रही थी. इसलिए पूरी गलती पीसीआर के ड्राइवर की है. 

VIDEO: दिल्ली में टेंपो-स्कूल वैन की टक्कर, 15 बच्चे घायल
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: