विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर : राजेंद्र नगर में घर में मिला मां, बाप और बेटे का शव

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर : राजेंद्र नगर में घर में मिला मां, बाप और बेटे का शव
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजेंद्र नगर में रविवार सुबह एक घर में परिवार के तीन सदस्यों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

सूत्रों के अनुसार, इस तिहरे हत्‍याकांड का खुलासा तब हुआ जब सुबह नौ बजे नौकरानी ओल्‍ड राजेंद्र नगर स्थित इस तीन मंजिला मकान में पहुंची और उसने घर का मुख्‍य दरवाजा खुला पाया। उसने ज्‍योति और उसके बेटे पवन की लाश घर के अंदर देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो पाया कि ज्‍योति के पति संजीव का भी कत्‍ल किया हुआ था। उनका शव अलमारी के अंदर पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त आयुक्त मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को शक है कि यह मामला प्रोपटी विवाद से जुड़ा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रिपल मर्डर, पश्चिमी दिल्ली, राजेंद्र नगर, Triple Murder, West Delhi, Rajendra Nagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com